देश की खबरें | केरल : क्रिसमस की सुबह ‘शिशु पालना’ में तीन दिन की बच्ची मिली

तिरुवनंतपुरम, 25 दिसंबर केरल में बुधवार तड़के क्रिसमस पर राज्य बाल कल्याण समिति के ‘‘अम्माथोट्टिल’’ (शिशु पालना) में तीन दिन की बच्ची मिली। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इस साल तिरुवनंतपुरम के ‘‘अम्माथोट्टिल’’ में मिला यह 22वां शिशु है।

बाद में लड़की का नाम स्निग्धा रखा गया।

राज्य की स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास मंत्री वीना जॉर्ज ने बच्ची का नाम सुझाने के लिए आम लोगों को आमंत्रित किया था, जिसके बाद मीडियाकर्मियों और समाज के विभिन्न वर्गों के सदस्यों समेत 2,400 से अधिक लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से नाम सुझाए।

नाम पर्ची के जरिये चुना गया।

उन्होंने बाद में शाम को फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, “सुझाए गए नामों में से, बाल कल्याण समिति की दो साल की लड़की जानू ने 'स्निग्धा' नाम वाली पर्ची चुनी।”

जॉर्ज ने समारोह में ऑनलाइन भाग लिया, जिसमें समिति के महासचिव जी एल अरुण गोपी भी उपस्थित थे।

मंत्री ने कहा कि सभी सुझाव सार्थक और सुंदर थे, जिससे सिर्फ एक नाम चुनना बहुत मुश्किल हो गया।

उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सुझाए गए नाम बाल कल्याण समिति में अन्य शिशुओं को दिए जाएंगे।

केरल राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित ‘‘अम्माथोट्टिल’’ कार्यक्रम बेसहारा या त्याग दिए गए बच्चों के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करता है।

‘‘अम्माथोट्टिल’’ में मिलने वाले शिशुओं को देखभाल के लिए तिरुवनंतपुरम के थाइकौड में एक अत्याधुनिक शिशु केंद्र में रखा जाता है।

यह केंद्र हर समय संचालित होता है, जिसमें दो चिकित्सक, आठ नर्स और 76 अन्य कर्मचारी शिशुओं की देखभाल सुनिश्चित करते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)