देश की खबरें | केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के चिकित्सक, अन्य कर्मियों पर हमले की निंदा की

कोल्लम, 22 जून केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को राज्य के कोल्लम जिले के नींदकारा इलाके में एक तालुक अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों पर हुए हमले की निंदा की।

उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने पुलिस से उनके द्वारा की जा रही कार्रवाई और उसकी स्थिति के बारे में जानकारी मांगी है।

तीन युवकों द्वारा तालुक अस्पताल के एक चिकित्सक, एक नर्स, सुरक्षाकर्मियों और अन्य कर्मचारियों पर कथित तौर पर हमला करने और चिकित्सा उपकरण नष्ट किए जाने के एक दिन बाद यह बयान जारी किया गया।

गौरतलब है कि घटना मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई थी। टेलिविजन चैनलों पर प्रसारित रिकॉर्डिंग तथा हमले के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ अन्य साक्ष्यों में एक युवक लोहे की छड़ लिए हुए चिकित्सक और नर्स को अपशब्द कहता नज़र आ रहा था।

युवक को यह कहते हुए भी सुना गया कि कुछ दिन पहले जब वह अपनी मां के साथ इलाज के लिए आया तो चिकित्सक और नर्स द्वारा उचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में देरी हुई।

चावरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने हमलावरों की पहचान कर ली है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)