देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,402 नए मामले आये सामने, 12 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, नौ सितंबर केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,402 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,916 हो गई, जबकि संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 384 पर हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को 2,058 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही 70,921 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | अहमदाबाद से 9 किमी दूर सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनी में लगी आग, मौके पर 9 गाड़ियां मौजूद: 9 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य मंत्री के के सैलजा ने बताया कि जो नये मामले आये हैं, उनमें से कम से कम 46 लोग विदेशों से और 133 लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं तथा 3,120 लोग परिचितों से संक्रमित हुए।

नये मरीजों में 235 के संबंध में यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग संक्रमण की चपेट में कैसे आए। नये संक्रमितों में 88 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Naxalites Killed: ओडिशा में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, 1 जवान घायल.

विभाग के मुताबिक, राज्य में 24,549 लोगों का कोविड-19 संक्रमण का उपचार चल रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में 2,02,801 लोग निगरानी में हैं और 18,880 लोग राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्ड में हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में कम से कम 45,949 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)