
भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के कंधमाल (Kandhamal) जिले में बुधवार को सेना के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. ओडिशा पुलिस ने अपने बयान में कहा, "मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, जबकि इसमें एक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का जवान घायल हो गया है. घायल जवान का उपचार किया जा रहा है." उन्होंने कहा कि जंगल में तलाशी अभियान जारी है.
मंगलवार को एक विषेश सूचना के आधार पर कालाहांडी-कंधमाल सीमा पर एक अभियान चलाया गया. इस अभियान में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान और जिला स्वैछिक बल (डीवीएफ) ने भी हिस्सा लिया. बयान में कहा गया कि बुधवार को तरीकबन 11 बजे मुठभेड़ शुरू हुआ, जहां एसओजी और डीवीएफ की टीम ने नक्सलियों पर जवाबी गोलीबारी की. मुठभेड़ आधा घंटे तक चली. घटनास्थल पर एसओजी, डीवीएफ और सीआरपीएफ की टीम को भेजकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. तेलंगाना: भद्राद्रि-कोथागुडेम जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध नक्सली ढेर, एक हथियार बरामद
Odisha: Four naxals neutralized and one SOG (Special Operations Group) jawan injured in an exchange of fire with naxals today in Kalahandi along Kandhamal border. More teams of SOG, DVF (District Voluntary Force) & CRPF sent to the area for combing and search operation
— ANI (@ANI) September 9, 2020
इससे पहले 5 सितंबर को बिहार में मुंगेर पुलिस और एसटीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर, 8 नक्सलियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंगेर की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बीते शनिवार को बताया कि पिछले तीन दिनों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में 8 नक्सलियों सहित 10 लोगों को गिरतार किया गया है.