तिरुवनंतपुरम, 22 मई केरल पुलिस की अपराध शाखा ने एक महिला से दुष्कर्म के मामले में पेरुंबवूर के विधायक एवं कांग्रेस नेता एल्धोस कुन्नापल्ली के खिलाफ बुधवार को आरोपपत्र दायर किया।
नेय्याट्टिनकरा की अतिरिक्त सत्र अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र में अपराध शाखा ने उनके दो दोस्तों को भी आरोपी बनाया गया है।
आरोपपत्र में कहा गया कि कुन्नापल्ली ने अलग-अलग जगहों पर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया और कोवलम में झगड़े के बाद उसकी हत्या करने की भी कोशिश की।
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि विधायक ने जुलाई 2022 से उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जिसके बाद पुलिस ने दो बार विधायक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।
शिकायत में पीड़िता ने कहा कि कुन्नापल्ली ने उसका अपहरण किया और हाथापाई भी की, जिसके बाद कांग्रेस विधायक पर दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के अलावा, मारपीट के भी आरोप तय किए गए हैं।
पीड़िता ने दावा किया कि कुन्नापल्ली ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को खत्म करने के लिए उसे 30 लाख रुपये की पेशकश की थी।
इस बीच, मीडिया से बात करते हुए कुन्नापल्ली ने आरोप लगाया कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है और उनके खिलाफ मामला इसलिए दर्ज किया गया क्योंकि वह ‘‘विपक्ष के विधायक’’ हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)