Kerala: कांग्रेस की मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से अपील, राष्ट्रमंडल खेल विजेताओं के लिए करें नकद पुरस्कार की घोषणा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को वाम सरकार से आग्रह किया वह राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने और पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा करें।

Pinarayi Vijayan

तिरुवनंतपुरम, 19 अगस्त : केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को वाम सरकार से आग्रह किया वह राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने और पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा करें. राष्ट्रमंडल खेल हाल ही में बर्मिंघम में संपन्न हुए हैं.

केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) को लिखे एक पत्र में कहा कि राज्य के पांच खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया. उन्होंने कहा कि एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबुबकर ने ‘ट्रिपल जंप’ में पदक जीते थे, जबकि एम. श्रीशंकर ने ‘लॉन्ग जंप’, पी. आर. श्रीजेश ने हॉकी और ट्रीसा जॉली ने बैडमिंटन में पदक जीते. यह भी पढ़ें : झारखंड में ओमिक्रॉन के नये सब वेरिएंट सेंटोरस से बढ़ा संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विजयन ने विजेताओं को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है, लेकिन उनकी सरकार ने अभी तक उनके लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा नहीं की. सतीशन ने कहा, ‘‘ अन्य राज्य पहले ही पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा कर चुके हैं.’’ उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं के लिए वह भी उसी तरह नकद पुरस्कारों की घोषणा करें.

Share Now

\