तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी केरल के कल्लमबालम में मछली लेकर जा रही एक लॉरी (ट्रक) और कार में कथित तौर पर भिड़ंत हो गई जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दुर्घटना मंगलवार देर रात थोट्टाकड में हुई।
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि भिड़ंत से कार में आग लग गई।
पुलिस के अनुसार मृतक कोल्लम के चिरक्करा के रहने वाले थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)