देश की खबरें | केरल के मुख्यमंत्री शुक्रवार को डॉ वर्गीस कुरियन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

तिरुवनंतपुरम, 25 नवंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनारसयी विजयन भारत में श्वेत क्रांति के जनक माने जाने वाले डॉ वर्गीज़ कुरियन की प्रतिमा का शुक्रवार 26 नवंबर को अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा राजधानी तिरुवनंतपुरम के मिल्मा भवन में स्थापित की गयी है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

प्रतिमा का अनावरण केरल सहकारी दुग्ध विपणन संघ (केसीएमएमएफ) द्वारा आयोजित कुरियन के साल भर चले जन्म शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम का हिस्सा है।

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री यहां एक सभागार में आयोजित होने वाले एक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रतिमा का अनावरण करेंगे और 'मिल्क मैन ऑफ इंडिया' डॉ कुरियन की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन समारोह से पहले, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष टी नंदकुमार डॉ. वर्गीज़ कुरियन स्मारक व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. कुरियन की पुत्री निर्मला कुरियन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगी।

डॉ. कुरियन (1921-2012) के जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत 26 नवंबर 2020 को उनके जन्म स्थान कोझिकोड से हुई थी। डॉ. कुरियन को देश में श्वेत क्रांति का जनक माना जाता है, जिन्होंने 1970 के दशक में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर के साथ-साथ विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत के तहत 3,300 से अधिक दुग्ध सहकारी समितियों के किसानों ने डॉ. कुरियन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के लिए एक अभियान शुरू किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)