Kerala: वामपंथी महिला नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
(Photo Credits: Twitter)

तिरुवनंतपुरम, 29 मार्च : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की महिला नेताओं के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि माकपा नेता एवं पूर्व सांसद सी. एस सुजाता की शिकायत पर सुरेंद्रन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 509 (शब्द, हावभाव या किसी महिला का शील भंग करने का इरादा) के तहत छावनी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सुरेंद्रन ने रविवार को त्रिशूर में आयोजित महिला मोर्चा के एक कार्यक्रम के दौरान माकपा की महिला नेताओं के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था. यह भी पढ़ें : मोदी ने ‘परम मित्र’ अदानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान: कांग्रेस

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणियों की माकपा और कांग्रेस पार्टी दोनों ने ही निंदा की है. वामपंथी दल ने उनकी टिप्पणी को 'महिला विरोधी' करार दिया है. विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने सुरेंद्रन की टिप्पणी की निंदा करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है.