नयी दिल्ली, 12 सितंबर : केरल के बिशप जोसफ कल्लारांगट्ट के “नार्कोटिक्स जिहाद” के दावों का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि उन्होंने जो आरोप लगाया है, वह समुदाय की आवाज है. साथ ही, भगवा पार्टी ने “नार्को आतंकवाद व लव जिहाद” से निपटने के लिये कानून बनाने की केंद्र सरकार से अपील की. भाजपा प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि “लव जिहाद” के मामले और मादक पदार्थों (नार्कोटिक्स) के पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है तथा केरल बिशप काउंसिल की भी राय है कि राज्य में आतंकवाद और मादक पदार्थों का बेरोकटोक प्रवाह, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और यह एक बुराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केरल सरकार ने जांच एजेंसियों से जानकारी मिलने के बावजूद इस तथ्य का संज्ञान नहीं लिया है. वडक्कन ने एक बयान में कहा, “केरल के पाला इसाई धर्म क्षेत्र (डायसीस) के बिशप जोसफ कल्लारांगट्ट का प्रार्थना के दौरान दिया गया यह बयान न सिर्फ उनके क्षेत्र को आगाह करने वाला आह्वान है, बल्कि समुदाय की भी आवाज है जो लव जिहाद व नार्को आतंकवाद से पीड़ित है.”
उन्होंने कहा कि बिशप काउंसिल ने विभिन्न चर्चों के अनुयायियों से जानकारी मिलने के बाद इस मुद्दे को उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि किशोरियों को बहलाया-फुसलाया जाता है जो “लव जिहाद” के जाल में फंस जाती हैं और “बाद में विदेशी जेलों में पहुंच जाती हैं”.,“लव जिहाद” दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली है, जिसका इस्तेमाल मुलसमानों के उस कथित अभियान के लिये किया जाता है, जिसमें हिंदू लड़कियों को प्रेम की आड़ में धर्मांतरण के लिये मजबूर किया जाता है. वडक्कन ने दावा किया, “विभिन्न समुदायों में नशीले पदार्थों के बढ़ते दुरुपयोग ने परिवारों के भीतर शांति को प्रभावित किया है और विनाशकारी स्तर का सामाजिक-आर्थिक विकार पैदा किए हैं.” यह भी पढ़ें : Gujarat New CM: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला
उन्होंने आरोप लगाया कि नार्को आतंकवाद या “नार्को जिहाद” के माध्यम से युवा पीढ़ी की बौद्धिक और शैक्षणिक क्षमता नष्ट हो जाती है. भाजपा नेता ने कहा, “ये महज किसी समुदाय विशेष के खिलाफ आरोप नहीं हैं, बल्कि ये असामाजिक तत्व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं और युवा पीढ़ी को बर्बाद कर देंगे.” उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए केंद्रीय कानून लाया जाए और नार्को आतंकवाद व लव जिहाद से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें गठित की जाएं.” बिशप ने बृहस्पतिवार को यह कहकर विवाद छेड़ दिया था कि ईसाई लड़कियां केरल में कथित “लव जिहाद और नार्कोटिक जिहाद’’ का शिकार बन रही हैं और जहां पर चरमंपथी हथियार का इस्तेमाल नहीं कर सकते, वहां वे युवाओं को बर्बाद करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं