Kerala 2021: एलडीएफ की सत्ता में वापसी, कोविड-19 का प्रकोप, भूस्खलन की चपेट में आया राज्य
केरल में बारिश का कहर (Photo: Twitter)

तिरुवनंतपुरम, 29 दिसंबर : केरल विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के साथ एलडीएफ की सत्ता में वापसी, कोविड-19 का प्रकोप और फिर राज्य में विनाशकारी भूस्खलन 2021 में राज्य की बड़ी घटनाओं में शामिल रहे.

साल के अंत में भारतीय जनता पार्टी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के पदाधिकारी की हत्याओं ने भी राज्य में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. यह भी पढ़ें : 26 जनवरी से झारखंड में दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल होगा 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता, CM हेमंत सोरेन ने किया ऐलान

इस साल हुए केरल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. पार्टी ने 140 सदस्यीय विधानसभा सीट में से 99 पर जीत हासिल की और एक बार फिर राज्य में सरकार बनाई. माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य एमए बेबी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘