हिमाचल में ‘आप’ का संगठन बचाने में केजरीवाल को आएंगी मुश्किलें: अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर तंज कसते हुए कहा कि इसके मुखिया और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अपनी ही पार्टी का संगठन बचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. आप की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनूप केसरी (Anup Kesari) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के एक दिन बाद इस पहाड़ी राज्य में आप की महिला इकाई की अध्यक्ष ममता ठाकुर (Mamata Thakur) सहित कुछ अन्य नेताओं ने भी भगवा दल का दामन थाम लिया. Himachal Pradesh: राज्य सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को किया खत्म, मास्क पहनने पर दिया जोर

इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से आप के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, उससे उसे इतना झटका लगा है कि वह उन्हें अपमानित करने के लिए आरोप लगाने लगे हैं और इस क्रम में महिला नेताओं तक को नहीं बख्श रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने राज्य में सरकार बनाने की सोची थी लेकिन अब उन्हें अपनी पार्टी के संगठन को बचाना में भी मुश्किल आ रही है.’’ हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

केसरी ने इस अवसर पर आप नेतृत्व के खिलाफ जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि उनके भाजपा में शामिल होने के बाद आप नेताओं द्वारा उनका ‘‘चरित्र हनन’’ किया जा रहा है. उन्होंने आप नेताओं पर ‘‘फर्जी राष्ट्रवादी’’ और घमंडी होने का आरोप लगाया. केसरी और ममता ठाकुर ने आरोप लगाया कि आप राज्य के नेताओं को नजरअंदाज कर रही थी. उन्होंने भाजपा के कार्यक्रमों और नीतियों की जमकर सराहना भी की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)