देश की खबरें | कोरोना से निपटने के लिए इंतजाम करने में विफल रही केजरीवाल सरकार: कांग्रेस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम करने में नाकाम रही है।

उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की भी मांग की।

यह भी पढ़े | COVID-19 Vaccine Updates: देशी कोरोना वैक्सीन का इमरजेंसी इस्तेमाल जल्द हो सकता है शुरू, AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताई ये अहम बात.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने स्वास्थ्य मंत्री को हटाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया।

यह भी पढ़े | No Night Curfew In Delhi: दिल्ली में नाईट कर्फ्यू लागू करने की कोई योजना नहीं है: AAP सरकार ने हाईकोर्ट को कहा.

कांग्रेस के आरोप पर आम आदमी पार्टी की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,944 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 5.78 लाख हो गई है। इसके अलावा 82 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 9,342 तक पहुंच गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)