देश की खबरें | केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कोविड रोधी एहतियाती खुराक लेने की अपील की

नयी दिल्ली, 17 जुलाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्लीवासियों से कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक लेने की अपील की और कहा कि शहर में अभी तक केवल 10 प्रतिशत लोगों ने ही एहतियाती खुराक ली है।

मुख्यमंत्री ने 12-17 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से बच्चों को टीके की दूसरी खुराक दिलाने की भी अपील की।

उन्होंने कहा, "हमने सुनिश्चित किया कि टीका सभी के लिए मुफ्त उपलब्ध हो। आज, मैं आप सभी से जल्द से जल्द एहतियाती खुराक लेने की अपील कर रहा हूं। इस खुराक को पहली और दूसरी खुराक के बाद लगवाने की आवश्यकता है। जिन्हें अभी एहतियाती खुराक लेनी है, वे इसे तुरंत लगवाएं।"

यह उल्लेख करते हुए कि कुल आबादी के एक बहुत छोटे हिस्से ने एहतियाती खुराक ली है, उन्होंने कहा कि यह भी अन्य दो खुराकों की तरह मुफ्त में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बच्चों के टीकाकरण के लिए स्कूलों में भी शिविर लगाएगी। स्कूल प्राधिकारी इस उद्देश्य के लिए स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी तक टीके की कुल 3.5 करोड़ खुराक दी गई हैं और एहतियाती खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 18.5 लाख है। उन्होंने कहा कि एहतियाती खुराक का यह आंकड़ा पहली खुराक लेने वालों का महज 10 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कुल 1.81 करोड़ लोगों ने टीके की पहली खुराक ले ली है और 1.53 करोड़ लोगों ने दोनों खुराक ले ली हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास हर दिन एक लाख खुराक देने की क्षमता है और दूसरी खुराक न लेने वाले लोगों को भी जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों को भी एहतियाती खुराक लेने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि लोग अब टीका लगवाने के लिए पास के मोहल्ला क्लिनिक में भी जा सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)