जरुरी जानकारी | कयाक इन्वेस्टमेंट्स ने मैक्स हेल्थकेयर के 8.44 करोड़ शेयर 2,956 करोड़ रुपये में बेचे

नयी दिल्ली, 29 सितंबर मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड की प्रवर्तक इकाइयों में से एक कयाक इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग ने बुधवार को खुले बाजार के सौदे के जरिये कंपनी के 8.44 करोड़ शेयर 2,956 करोड़ रुपये में बेचे।

शेयरों को वेरिटास फंड्स पीएलसी, एसबीआई म्यूचुअल फंड और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने खरीदा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, निजी इक्विटी कंपनी केकेआर से संबद्ध कयाक इन्वेस्टमेंट्स ने मैक्स हेल्थकेयर के 8.44 करोड़ शेयरों की बिक्री की।

350 रुपये की औसत कीमत पर 6.02 करोड़ शेयर बेचे गए, जबकि 2.42 करोड़ शेयर 350.13 रुपये पर बेचे गए। इन कीमतों पर, लेनदेन का मूल्य 2,955.74 करोड़ रुपये बैठता है।

जून 2021 तक, कयाक इन्वेस्टमेंट्स के पास मैक्स हेल्थकेयर में 47.24 प्रतिशत हिस्सेदारी या 45.63 करोड़ शेयर थे।

एनएसई में मैक्स हेल्थकेयर का शेयर 3.77 प्रतिशत टूटकर 355.75 रुपये पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)