English County Championship 2024: नॉर्थम्पटन , 23 जनवरी भारतीय बल्लेबाज करूण नायर इस सत्र में फिर इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में नॉर्थम्पटनशर के लिये खेलेंगे. 32 वर्ष के नायर इस टीम के लिये सात काउंटी मैच खेलेंगे. उन्होंने पिछले सत्र में डिविजन वन में आखिरी तीन मैच खेलकर 78, 150 और 21 रन बनाये थे. टीम इस साल डिविजन टू में खिसक गई है. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के समर्थन से संवर सकता है शुभमन गिल का टेस्ट करियर
नायर ने क्लब द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैं काउंटी चैम्पियनशिप में एक बार फिर नॉर्थम्पटनशर के लिये खेलकर उत्साहित हूं. मैं कोच और कप्तान को इस मौके के लिये धन्यवाद देना चाहता हूं.’’
नायर ने भारतीय टीम के लिये छह टेस्ट और दो वनडे खेले हैं. उन्होंने चेन्नई में 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन बनाये थे और टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में नायर की जगह पृथ्वी साव नॉर्थम्पटनशर के लिये खेलेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)