मंगलुरु, 18 नवंबर कर्नाटक में मंगलुरु के उल्लाल समुद्र तट के पास एक रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में रविवार को तीन युवतियों के डूबने की घटना के संबंध में सोमवार को रिजॉर्ट के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि निशिता एम डी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) मैसूरु की रहने वाली थीं।
पुलिस ने बताया कि युवतियां 16 नवंबर को समुद्र तट के पास रिजॉर्ट ‘वाजको’ में ठहरने आई थीं।
पुलिस के मुताबिक, निशिता तैरना नहीं जानने के बावजूद स्विमिंग पूल में उतर गई और जब वह डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी।
पुलिस ने बताया कि बाद में कीर्तना ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही वे सभी डूब गईं और उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था और उस समय ड्यूटी पर कोई बचावकर्मी भी मौजूद नहीं था।
मंगलुरु पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि रिजॉर्ट के मालिक मनोहर और प्रबंधक भरत के खिलाफ धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मृतक युवतियों के माता-पिता ने अपनी शिकायत में रिजॉर्ट के मालिक और प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्विमिंग पूल में कोई लाइफगार्ड नहीं था और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगा था।
पुलिस ने बताया कि रिजॉर्ट को सील कर दिया गया और सोमेश्वर टाउन म्यूनिसिपल काउंसिल ने रिजॉर्ट का ट्रेड लाइसेंस निलंबित करने का नोटिस जारी किया है।
पर्यटन विभाग ने रिजॉर्ट का पर्यटन पंजीकरण प्रमाणपत्र भी निलंबित कर दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)