देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,228 नये मामले; बेंगलुरु में संक्रमण के 1,373 नये मामले

बेंगलुरु, नौ जुलाई कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,228 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,000 को पार कर गई है, जबकि राज्य में संक्रमण के कारण 17 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 486 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

दिन भर में रिकॉर्ड 957 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिनमें से 606 बेंगलुरु शहर के हैं।

यह भी पढ़े | PNB Scam: ब्रिटेन में नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत छह अगस्त तक बढ़ी.

बृहस्पतिवार को सामने आए 2,228 नये मामलों में से 1,373 मामले अकेले बेंगलूरु शहर से हैं। यह एक दिन में आये सर्वाधिक मामले हैं। आठ जुलाई को 2,062 मामले आये थे।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 9 जुलाई की शाम तक, राज्य में कोविड-19 के कुल 31,105 मामलों की पुष्टि की गई है, जिसमें 486 मौतें शामिल हैं, जबकि 12,833 लोग ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | विकास दुबे को लेकर बड़ा खुलासा, महाकाल मंदिर के फूल बेचने वाले माली ने पुलिस को दी सूचना.

बुलेटिन में कहा गया कि अब 17,782 इलाजरत मरीजों में से 17,325 मरीज नामित विभिन्न अस्पतालों में पृथक वार्ड में हैं और उनकी हालत स्थिर हैं, जबकि 457 मरीज आईसीयू में हैं।

राज्य में अब तक कुल 7,79,209 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)