बेंगलुरू, तीन जुलाई कर्नाटक में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 1694 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले 19,710 तक पहुंच गए।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 21 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 293 हो गया।
यह भी पढ़े | असम: PM मोदी ने किया बाढ़ से मरने वाले शख्स के परिवार को 2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान.
दिन में 471 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं राज्य में 201 मरीजों का आईसीयू में उपचार चल रहा है।
आज सामने आए 1694 मामलों में से 994 बेंगलुरू शहरी क्षेत्र के हैं।
इससे पहले दो जुलाई को सबसे ज्यादा 1502 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि तीन जुलाई की शाम तक राज्य में 19,710 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 293 मरीजों की मौत हो चुकी है और 8,805 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 10,608 सक्रिय मामलों में से 10,407 अलग अलग अस्पतालों में पृथक वास में हैं और स्थिर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)