देश की खबरें | कर्नाटक : गांधी परिवार के सदस्यों को ईडी के समन के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

बेंगलुरु, 13 जून कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और शीर्ष नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भेजे गए समन के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र सरकार पर ‘‘बदले की राजनीति’’ करने का आरोप लगाया।

यह प्रदर्शन उस दिन हुआ है जब राहुल गांधी दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में नेशनल हेराल्ड-एजेएएल करार से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने किया। इस प्रदर्शन में पार्टी के अन्य नेता, विधायक आदि भी शामिल हुए।

कांग्रेस ने बेंगलुरु में लालबाग से शांतिनगर स्थित ईडी कार्यालय तक मार्च निकालने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच रास्ते में ही रोक दिया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने अवरोधक लगाए थे।

हालांकि, इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी अवरोधक पर चढ़ गए और उन्होंने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।

सिद्धरमैया और कई अन्य नेताओं एवं प्रदर्शनकारियों को पुलिस एक बस में बैठाकर दूसरे स्थान पर ले गई।

सिद्धरमैया ने भाजपा पर विरोध प्रदर्शन के अधिकार को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ सोनिया और (राहुल) गांधी को समन भेजना, उनके करिश्माई व्यक्तित्व को कमतर करने की कोशिश है... हम इस देश में अलोकतांत्रिक चीजें नहीं होने देंगे। भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है और उस मामले को खोल रही है जो वर्ष 2015 में ही बंद हो चुका है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)