बेंगलुरु, 30 नवंबर : कर्नाटक में कांग्रेस के नेता और यौन उत्पीड़न के आरोपी बी. गुरप्पा नायडू को शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. नायडू के खिलाफ एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के अध्यक्ष के. रहमान खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नायडू को पार्टी से निष्कासित करने की जानकारी दी. उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले को इस कदम का कारण बताया गया है.
नायडू के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354ए (यौन उत्पीड़न), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द बोलना, इशारा करना या कृत्य करान), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : HIL 2024-25 Live Streaming: इस दिन से शुरू हो रहा है हॉकी इंडिया लीग का आगामी सत्र, यहां जानें कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
यह प्राथमिकी 26 नवंबर को 38 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी, जो उस स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम करती थी, जिसके नायडू चेयरमैन हैं.