![देश की खबरें | कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अपराधियों से सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी देश की खबरें | कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अपराधियों से सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
बेंगलुरु, छह जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को रियल एस्टेट डीलरों और अपराधियों से सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
सिद्धरमैया ने कहा कि पुलिस चाहे तो उसकी नजर से कोई अपराध छुप नहीं सकता और इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को हमेशा आम नागरिकों से बातचीत करके इलाके में हो रही अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।
उन्होंने ‘‘वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन, 2024’’ का उद्घाटन करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों को रियल एस्टेट डीलरों से सांठगांठ नहीं करनी चाहिए। मैं आपको साफ शब्दों में बता रहा हूं कि अगर हमें इस बारे में पता चला तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी, गुंडागर्दी, चोरी, डकैती और जुआ स्थानीय पुलिस की जानकारी के बिना नहीं हो सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह संभव नहीं है कि ये चीजें स्थानीय पुलिस की जानकारी के बिना चल सकती हैं। कुछ जगहों पर पुलिसकर्मी ऐसे अपराधियों से जुड़े होते हैं।’’
सिद्धरमैया ने पुलिस और खुफिया अधिकारियों के बीच उचित समन्वय की आवश्यकता पर भी जोर देते हुए कहा कि उनके बीच इसका अभाव है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पुलिसकर्मी राजनीति से दूर रहें और कभी भी अपनी राजनीतिक विचारधारा का प्रदर्शन न करें।
इस संदर्भ में, मुख्यमंत्री ने विजयपुरा की उस घटना को याद किया, जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने खुलेआम एक पार्टी का प्रतीक चिह्न प्रदर्शित किया था।
सिद्धरमैया ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘हम पुलिस बल में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)