देश की खबरें | कर्नाटक: दक्षिण कन्नड़ जिले और उपनगरीय इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन के दिन सूनसान देखी गई

मंगलुरु, पांच जुलाई कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरु शहर और उपनगरीय इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार को लागू किये गए संपूर्ण लॉकडाउन को लोगों ने पूरा समर्थन दिया और इस दौरान यहां सड़कें सूनी रही ।

यदि कोई और अधिसूचना न जारी की गई तो पूर्ण लॉकडाउन 2 अगस्त तक हर रविवार लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़े | पिछले 24 घंटों में BSF के 36 जवान COVID-19 से संक्रमित, 33 ठीक हुए : 5 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इस रविवार दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे और वाहन भी सड़कों से नदारद रहे। इस दौरान केवल अस्पताल, एम्बुलेंस सेवाएं और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति है।

सड़कें सूनी रही और बाजार बंद रहे।

यह भी पढ़े | गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों की वीरता पर भारतीय कवि फुंसुक लद्दाखी ने कही कविता, देखें वीडियो.

लॉकडाउन का पालन कराने के लिये सभी इलाकों में पुलिस को तैनात किया गया है।

उडुपी में भी पूर्ण लॉकडाउन के चलते जन-जीवन प्रभावित रहा।

केवल आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहीं जबकि बसें और निजी वाहन सड़कों से गायब थे।

दक्षिण कन्नड़ जिले में शनिवार तक 1,095 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं उडुपी में 1,277 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से तीन लोगों की जान चली गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)