Karnataka Acid Attack: शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर लड़की के चेहरे पर डाला तेजाब, आत्महत्या का प्रयास किया

चिक्कबल्लापुर (कर्नाटक), 9 जुलाई : कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद एक व्यक्ति ने 18-वर्षीय लड़की पर टॉयलेट साफ करने वाले तेजाब से कथित तौर पर मंगलवार को हमला कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर डीजल डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. यह घटना चिक्कबल्लापुर जिले के मंचनाबेले गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय आनंद कुमार पीड़िता का रिश्तेदार है और उससे शादी करना चाहता था. यह भी पढ़ें : नासिर-जुनैद हत्याकांड में नया मोड़: आरोपी ने की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में बजरंग दल पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने बताया कि वैशाली ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और इस बात से नाराज होकर कुमार ने पीड़िता के चेहरे पर टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब डाल दिया तथा उसके घर के बाहर डीजल डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की उचित धाराओं के तहत चिक्कबल्लापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.