राजस्थान के बहुचर्चित नासिर-जुनैद हत्याकांड में एक नाटकीय मोड़ आया है. इस मामले के एक आरोपी, कथित गोरक्षक लोकेश सिंगला ने आत्महत्या कर ली है. सिंगला ने हरियाणा के पलवल के पास दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.
सुसाइड से पहले वीडियो में क्या कहा?
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सिंगला ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया. यह वीडियो उसने अपनी पत्नी को भेजा था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंगला ने आरोप लगाया है कि वह बजरंग दल के सदस्यों की ओर से हो रही प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठा रहा है.
वीडियो में उसने तीन लोगों का नाम लिया है - बजरंग दल की हरियाणा इकाई के संयोजक भारत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक. सिंगला का कहना है, "ये तीन लोग मुझे धमका रहे हैं. उन्होंने मेरा पीछा करने के लिए गुंडे भेजे और मुझे धमकी दी कि झूठे केस में फंसा दिया जाएगा. पुलिस को इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए."
पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
लोकेश सिंगला की पत्नी दमयंती ने इस वीडियो के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दमयंती ने बताया कि ये तीनों लोग उनके पति को लंबे समय से परेशान कर रहे थे. वे उनका पीछा करते थे और उन पर नजर रखते थे. इतना ही नहीं, वे घर पर आकर भी धमकी देकर गए थे.
दमयंती के अनुसार, "इन लोगों ने मेरे पति की जिंदगी बर्बाद करने और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. मेरे पति इनसे बहुत डरे हुए थे और अंदर से पूरी तरह टूट चुके थे. इसी वजह से उन्होंने 5 जुलाई की रात को आत्महत्या कर ली."
मुख्य बातें:
- नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी लोकेश सिंगला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.
- आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें बजरंग दल के तीन सदस्यों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया.
- पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
क्या था नासिर-जुनैद हत्याकांड?
आपको याद दिला दें कि 16 फरवरी 2023 को हरियाणा-राजस्थान सीमा पर एक जली हुई जीप में दो लोगों के कंकाल मिले थे. ये शव नासिर और जुनैद के थे. आरोप है कि कुछ गोरक्षकों ने गाय की तस्करी के शक में दोनों को अगवा कर लिया और पीट-पीटकर मारने के बाद उन्हें गाड़ी समेत जला दिया. लोकेश सिंगला इसी मामले में एक आरोपी था.
पुलिस ने शुरू की जांच
पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला (FIR) दर्ज कर लिया है. फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि सिंगला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इस घटना ने नासिर-जुनैद हत्याकांड को और भी जटिल बना दिया है.












QuickLY