देश की खबरें | कर्नाटक: पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 90 प्रशिक्षु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 24 जुलाई यहां स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 90 से अधिक प्रशिक्षुओं में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन.

अधिकारियों ने कहा कि कुछ दिन पहले एक कांस्टेबल में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यहां थानीसांद्रा के पास स्थित प्रशिक्षण स्कूल में कोविड-19 जांच की गई जिसके दौरान 90 प्रशिक्षुओं में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

प्रदेश के पुलिस बल में हाल ही में शामिल हुए लगभग 400 कांस्टेबल इस केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

यह भी पढ़े | कोविड-19: महाराष्ट्र के ठाणे में अब आवासीय परिसरों से सामने आ रहे संक्रमण के नए मामले.

अधिकारियों ने कहा कि संक्रमितों को कोविड अस्पताल या केंद्र में भेज दिया गया है और इनके संपर्क में आए लगभग 150 कर्मियों को पृथक-वास में भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण स्कूल को संक्रमण मुक्त किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)