मस्कट, 23 फरवरी भारतीय गोल्फर शिव कपूर और युवराज संधू ने 20 लाख डॉलर पुरस्कार राशि की ‘इंटरनेशनल सीरीज ओमान’ के पहले दौर में दो अंडर 70 का समान कार्ड खेला जिससे वे संयुक्त 26वें स्थान पर काबिज हैं।
स्पेन के डेविड पुईग ने सात अंडर पार 65 के कार्ड से एकल बढ़त बनायी हुई है।
अन्य भारतीयों में एस चिक्कारंगप्पा (71) संयुक्त 37वें जबकि करणदीप कोचर, एसएसपी चौरसिया और राशिद खान 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त 59वें स्थान पर बने हुए हैं।
अनिर्बान लाहिड़ी, गगनजीत भुल्लर और अजीतेश संधू एक ओवर के कार्ड खेलकर संयुक्त 71वें स्थान पर हैं।
हनी बेसोया (74) संयुक्त 91वें स्थान और जीव मिल्खा सिंह (75) संयुक्त 108वें स्थान पर हैं जिससे उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।
कपूर 2024 का पहला टूर्नामेंट खेल रहे हैं, उन्होंने पहले 16 होल में चार बर्डी लगायी लेकिन 17वें होल में डबल बोगी कर बैठे और दो शॉट ड्राप से 70 का कार्ड खेल पाये।
संधू ने पांच बर्डी लगायी और तीन बोगी कर बैठे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)