लखनऊ: कानपुर जिले (Kanpur District) में राज्य सरकार (State Govt) द्वारा संचालित बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली 5 गर्भवती पाई गई हैं. वहीं, 57 लड़कियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी (Brahma Dev Ram Tiwari) ने इसकी पुष्टि करते हुए रविवार को बताया कि गर्भवती पाई गईं पांच लड़कियां कोविड-19 से संक्रमित भी पाई गई हैं. इन लड़कियों को आगरा, एटा, कन्नौज, फिरोजाबाद और कानपुर की बाल कल्याण समितियों द्वारा कानपुर रेफर किया गया था. उन्होंने बताया कि गर्भवती दो अन्य लड़कियां कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाई गई हैं.
ये सभी लड़कियां जब कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में लाई गई थीं उस समय भी गर्भवती थीं. तिवारी ने बताया कि संक्रमित पाई गई दो लड़कियों का इलाज लाला लाजपत राय अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि बाकी तीन का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है. यह भी पढ़े: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की एक पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार, इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में कराया गया भर्ती, मामला दर्ज
वही बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लडकियों को गर्भवती पाए जाने के बाद लोगों में काफी रोष है. लोगों की मांग है कि मामले की जांच कर आरोपी को सजा दी जाए.