नयी दिल्ली, 15 जुलाई कांग्रेस ने दिवंगत नेता के. कामराज को शुक्रवार को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपने ‘‘महान नेताओं में से एक’’ और राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाली ‘‘प्रतिष्ठित हस्ती’’ करार दिया।
तत्कालीन मद्रास राज्य (अब तमिलनाडु) के पूर्व मुख्यमंत्री कामराज कांग्रेस के प्रभावशाली नेता थे, जिन्होंने पहले लाल बहादुर शास्त्री और फिर इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बाद में गांधी और उनके बीच मतभेदों के चलते कांग्रेस का विभाजन भी हो गया था। कामराज का जन्म 1903 में हुआ और 1975 में उनका निधन हो गया था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘‘तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित थिरु के. कामराज को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘वह एक दिग्गज नेता थे, जो लोगों की सेवा करने की इच्छा और नेकनीयत के प्रतीक थे। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने तमिलनाडु में विकास के स्वर्णिम काल का आगाज किया।’’
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘आज हमारे सबसे महान नेताओं में से एक के. कामराज की जयंती है। उन्होंने आर्थिक विकास और समाज कल्याण में तमिलनाडु की उत्कृष्टता की नींव रखी और राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अपनी सादगी, ईमानदारी और विनम्रता के लिए जाने जानेवाले कामराज एक प्रतिष्ठित हस्ती हैं।’’
कांग्रेस ने देश के लिए कामराज के योगदान की सराहना की।
पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘हम दक्षिण के दिग्गज नेता कुमारस्वामी कामराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अविभाजित मद्रास राज्य के (पूर्व) मुख्यमंत्री कामराज ने तमिल राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कांग्रेस ने कहा, ‘‘हम राष्ट्र के लिए उनके उल्लेखनीय योगदान को याद करते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)