Suresh Raina On Dhruv Jurel: 'ध्रुव जुरेल में हार नहीं मानने का निर्भीक तेवर', सुरेश रैना ने की तारीफ
Dhruv Jurel (Photo Credit: BCCI)

ग्रेटर नोएडा, 26 फरवरी: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को सेना की पृष्ठभूमि के कारण निर्भीक तेवर मिले और यहां तक पहुंचने के लिये उसने काफी मेहनत की है. जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर भारत की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पर भारत की 5 विकेट की जीत के बाद विराट कोहली ने दी प्रतिक्रिया, देखें पोस्ट

रैना ने कहा ,‘‘ मैं जुरेल की विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित हूं. उसने काफी मेहनत की है. उसके पिता सेना में थे लिहाजा उसमें वह हार नहीं मानने का निर्भीक तेवर है.’’जुरेल की पारी की सुनील गावस्कर ने भी तारीफ की जिन्होंने उसे अगला महेंद्र सिंह धोनी कहा था.

यहां इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग से इतर रैना ने कहा ,‘‘ जुरेल शानदार खिलाड़ी है. मैने उसके साथ उत्तर प्रदेश के लिये कुछ मैच खेले हैं. रोहित शर्मा बधाई के पात्र हैं जिस तरह से उन्होंने पहले सरफराज खान को और फिर जुरेल को मौका दिया. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके लगातार अर्धशतक बनाना आसान नहीं है खासकर इतने महत्वपूर्ण मैच में जहां विकेट टर्न ले रहा हो.’’

चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे रैना ने कहा कि वह चाहते हैं कि विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इस बार आईपीएल खिताब जीते. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि विराट कोहली और आरसीबी खिताब जीते. बहुत लंबा इंतजार हो गया. चेन्नई ने पिछली बार जीता था लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार वह टीम जीते जिसने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है. विराट काफी मेहनत कर रहा है और जीत का हकदार है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)