जयपुर/बीकानेर, 15 सितम्बर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के दलों ने बीकानेर, चूरू और बाडमेर में अलग-अलग रिश्वत लेने के आरोप में एक कनिष्ठ अभियंता, एक तकनीकी सहायक और दो पटवारियों को गिरफ्तार किया।
बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने नोखा तहसील के राजस्व पटवारी आरोपी मोहनलाल को परिवादी पुरखाराम से दो गिफ्ट डीड और दो रीलिज डीड का नामांतरण करने की एवज में 12,000 रुपये का कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े | Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बिना ई-पास के इंटर स्टेट मूवमेंट की दी इजाजत, बसों को इजाजत नहीं.
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां ने बताया कि आरोपी से रिश्वत की राशि उसके निजी कार्यालय की टेबल की दराज से बरामद कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी राजस्व पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
चूरू ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम उपखंड राजलदेसर के कनिष्ठ अभियंता आरोपी सुखराम मीणा को अपने अधिनस्थ तकनीकी सहायक हरिओम शर्मा के जरिये परिवादी नरपतसिंह राजपूत से कुंए पर चैंकिंग वीसीआर भरने की धमकी के एवज में एक लाख रूपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बाडमेर ब्यूरो के एक दल ने धोरीमना के लुखु के पटवारी आरोपी रघुनाथराम को परिवादी लादूराम विश्नोई से म्यूटेशन के एवज में 8000 रूपये की कथित रिश्वत दलाल ओमप्रकाश के जरिये लेते गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी और दलाल को रिश्वत की राशि के साथ रंगें हाथो गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)