जरुरी जानकारी | जेएसडब्ल्यू एनर्जी का लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 466 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी का सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 466 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य रूप से आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 339 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की तिमाही के दौरान कुल आय सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 2,596 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,237 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य अवधि के दौरान तिमाही कंपनी की वित्तीय लागत सात प्रतिशत सालाना बढ़कर 204 करोड़ रुपये हो गयी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ निजी नियोजन के जरिये गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 2,500 करोड़ रुपये तक की दीर्घावधि पूंजी जुटाने को मंजूरी दी।

निदेशक मंडल ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल के बेटे पार्थ जिंदल की अतिरिक्त, गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में 28 अक्टूबर 2022 की तारीख से नियुक्ति को भी मंजूरी दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)