जोहोर बाहरू (मलेशिया), 25 अक्टूबर न्यूजीलैंड के खिलाफ सुल्तान जोहोर कप में शुक्रवार को खेले गए राउंड रॉबिन मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 . 3 से ड्रॉ खेला ।
गुरजोत सिंह (छठा मिनट), रोहित (17वां) और टी प्रियब्रत (60वां) ने भारत के लिये गोल किये जबकि ड्रैग फ्लिकर जोंटी एल्मेस (17वां, 32वां और 45वां मिनट) ने न्यूजीलैंड के लिये हैट्रिक लगाई ।
भारत अंकतालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है । फाइनल में पहुंचने पर फैसला ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया के क्रमश: जापान और मलेशिया के खिलाफ होने वाले मैचों के आधार पर होगा ।
भारत ने दमदार शुरूआत की और छठे ही मिनट में गुरजोत ने गोल किया । दो मिनट बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका ।
इस बीच न्यूजीलैंड ने पलटवार पर हमले किये लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया । न्यूजीलैंड के लिये पहला गोल 17वें मिनट में एल्मेस ने दागा । भारत ने इसी मिनट में रोहित के गोल के दम पर फिर बढत बना ली।
भारत ने दूसरे क्वार्टर में कई पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन सफलता नहीं मिली । न्यूजीलैंड के लिये तीसरे क्वार्टर में एल्मेस ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया ।
उन्होंने ही 45वें मिनट में एक और गोल करके न्यूजीलैंड की बढत 3 . 2 की कर दी । भारत ने 46वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका गंवाया ।
भारत को आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर वैरिएशन आजमाया गया और प्रियब्रत ने गोल दागा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)