Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने राज्य जांच एजेंसी के लिए 252 पद सृजित करने को मंजूरी दी
भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर ,21 जून : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गृह विभाग ने हाल ही में बनाई गई राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) के लिए 252 पद सृजित करने की मंगलवार को मंजूरी दी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आर के गोयल ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया जिसमें पद सृजित करने की मंजूरी दी गई.

इसके तहत एक पद डीआईजी का, तीन पद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के और तीन पद पुलिस अधीक्षकों के होंगे. आदेश में कहा गया है कि सहायक जांच कर्मियों के अलावा एसआईए में अभियोजन की अपनी खुद की टीम होगी,जिसका प्रमुख उप निदेशक स्तर का कोई अधिकारी होगा और तीन मुख्य अभियोजन अधिकारी उनके सहायक होंगे. यह भी पढ़ें : विधान परिषद चुनाव के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल साफ हो गया है : केंद्रीय मंत्री दानवे

गौरतलब है कि एसआईए के गठन के लिए आदेश सरकार ने पिछले वर्ष दिए थे. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अगुवाई वाली प्रशासनिक परिषद ने इस वर्ष आठ जून को हुई बैठक में इन पदों को सृजित करने की मंजूरी दी थी.