जम्मू, चार जुलाई जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शनिवार को लगातार छठे दिन शहर में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि देशभर में सप्ताह भर के उसके प्रदर्शन का उद्देश्य ‘‘लोगों की मुश्किलों को लेकर सरकार को जगाना है।’’
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जी ए मीर ने शहर के गुरु नानक नगर क्षेत्र में प्रदर्शन का नेतृत्व किया। हाथों में तख्तियां लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी बाद में शांतिपूर्ण ढंग से वहां से चले गए।
मीर ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा, ‘‘पिछले 22 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे स्थानीय लोगों पर बोझ बढ़ गया है।’’
उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि कीमतें कम की जाए क्योंकि आर्थिक गतिविधि निचले स्तर पर है और लोग कोरोना वायरस महामारी के चलते बिना काम के घर पर बैठे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सरकार का उद्देश्य लोगों से लाभ कमाना नहीं होना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश एक मुश्किल समय से गुजर रहा है और लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘गलत नीतियों’’ के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)