जितेंद्र सिंह ने हर गर्भवती महिला की अनिवार्य रक्त शर्करा जांच की वकालत की

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि हर गर्भवती महिला के शरीर में रक्त शर्करा के स्तर की अनिवार्य रूप से जांच की जानी चाहिए, भले ही उसमें मधुमेह के कोई लक्षण न हों.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 8 अगस्त : केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने शनिवार को कहा कि हर गर्भवती महिला के शरीर में रक्त शर्करा के स्तर की अनिवार्य रूप से जांच की जानी चाहिए, भले ही उसमें मधुमेह के कोई लक्षण न हों.

मधुमेह विशेषज्ञ सिंह ने ‘डायबिटीज इन प्रेग्नेंसी स्टडी ग्रुप इंडिया’ (डीआईपीएसआई 2021) के दो दिवसीय 15वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी में बीमारी को रोकने के लिए रोग का निदान महत्वपूर्ण है. यह भी पढ़ें : Independence Day 2021: स्वंतत्रता दिवस को लेकर लाल किले के अंदर और बाहर तैयारियां लगभग पूरी, कोरोना से बचाव के लिए होगा खास इंतजाम

एक बयान में बताया गया कि प्रसिद्ध मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र सिंह ने हर गर्भवती महिला की अनिवार्य रूप से रक्त शर्करा जांच किए जाने की वकालत की है, भले ही उसमें कोई लक्षण न हो.

Share Now

\