नयी दिल्ली, 19 जनवरी रिलायंस की दूरसंचार एवं डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का ग्राहक आधार बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.6 प्रतिशत बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का सकल राजस्व 11.4 प्रतिशत बढ़कर 32,510 करोड़ रुपये हो गया। इसमें मोबाइल एवं आवासीय खंड में मजबूत ग्राहक वृद्धि की अहम भूमिका रही।
आलोच्य अवधि में जियो का औसत राजस्व प्रति उपभोक्ता (एआरपीयू) भी सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 181.7 रुपया हो गया। हालांकि सितंबर तिमाही के मुकाबले एआरपीयू में वृद्धि लगभग स्थिर रही।
रिलायंस ने कहा कि 5जी सेवाओं की पेशकश ने ग्राहकों को जोड़ने में तेजी दी और इस तिमाही में 1.12 करोड़ शुद्ध ग्राहक जुड़े।
इस अवधि में जियो नेटवर्क पर डेटा एवं वॉयस गतिविधियों में क्रमशः 31.5 प्रतिशत और 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने पूरी दुनिया में सबसे तेजी से 5जी सेवाओं की पेशकश की है और अब भारत का हर गांव, कस्बा एवं शहर उच्च रफ्तार वाले डिजिटल संपर्क से जुड़ चुका है।
जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि अगली पीढ़ी के नेटवर्क, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और सभी ग्राहक समूहों के लिए बनाए गए उत्पादों पर जियो का अग्रिम निवेश आने वाले वर्षों में उद्योग की सतत अग्रणी वृद्धि को सुनिश्चित करेगा।
जियो के 5जी नेटवर्क में करीब नौ करोड़ ग्राहक जुड़ चुके हैं और अब इसके मोबाइल डेटा कारोबार में 5जी सेवाओं की हिस्सेदारी एक-चौथाई हो चुकी है।
वहीं जियो भारत के पास 1,000 रुपये से नीचे वाले खंड में 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
इस बीच रिलायंस जियो का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 12.2 प्रतिशत बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गया। इसकी परिचालन आय भी साल भर पहले के 22,998 करोड़ रुपये से 10.3 प्रतिशत बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये हो गई।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)