Haryana Shocker: हरियाणा के जींद जिले में युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न (निवारण) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गढ़ी थाना इलाके की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हिसार में पढ़ती है और वर्ष 2021 में उसकी गांव चैनत निवासी अरूण से दोस्ती हुई. उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक अरुण ने पीड़िता से नजदीकी बनाई और उसके साथ दुष्कर्म किया व घटना का वीडियो बना लिया। पीड़िता के मुताबिक अरुण अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था और यौन शोषण करता था. यह भी पढ़े: Haryana Shocker: अश्लील वीडियो बना युवती को ब्लैकमेल करने का मामला, पीडिता की शिकायत पर FIR दर्ज
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2021 से ब्लैकमेल कर उसका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है और विरोध करने पर आरोपी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने और जान से मारने की धमकी देता है और जातिसूचक गालियां देता है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)