जींद (हरियाणा), 20 अगस्त जिले की नरवाना सदर थाना पुलिस ने शनिवार को एक कार से 72 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद होने पर इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि फुलिया कलां गांव के रहने वाले गुरमेल और बलराम मादक मदार्थों की तस्करी करते हैं।
उसमें बताया गया है, प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खेत में खड़ी एक कार से 72 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नरवाना सदर थाने के जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि डोडा पोस्त बरामद होने के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY