Jharkhand Road Accident: झारखंड में रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत

जिला मुख्यालय के बालीडीह थाना क्षेत्र में महिला पॉलिटेक्निक के पास तेज रफ्तार स्कूटी और कार की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

बोकारो (झारखंड), 4 मार्च : जिला मुख्यालय के बालीडीह थाना क्षेत्र (Balidih Police Station Area) में महिला पॉलिटेक्निक के पास तेज रफ्तार स्कूटी और कार की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान राजीव कुमार (15) और श्रीला जेना के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल युवक को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. यह भी पढ़ें : UP के प्रयागराज में STF का बड़ा एक्शन, मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटरों को किया ढेर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों चास थाना क्षेत्र के कुँवर सिंह कॉलोनी के रहनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना की वजह तेज रफ्तार थी लेकिन मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

Share Now

\