गुमला (झारखंड), पांच दिसंबर झारखंड के गुमला जिले में बृहस्पतिवार को एक कार और ट्रक की टक्कर हो जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना देर रात करीब दो बजे बसिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वन चौकी के पास हुई।
गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शंभू कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोगों को लेकर जा रही कार, चौकी के समीप बीड़ी पत्तों से लदे ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और घायल हुए दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
बसिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नजीर अख्तर ने बताया कि कार में सवार लोग सिमडेगा में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद रांची लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान रांची के पिस्का मोड़ इलाका निवासी प्रवीण कुमार, रतन घोष और पवन साहू के रूप में हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)