जमशेदपुर (झारखंड), तीन अप्रैल झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में तीसरी बार शादी करने को लेकर 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतक लाडू हाईबुरु का कंकाल डुमरिया पुलिस थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में एक कुएं से बरामद किया गया। वह 16 मार्च को लापता हो गया था, लेकिन उसके परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम. तमिल वनन ने बताया कि एक अफवाह पर जांच शुरू की गयी और यह पाया गया कि वह अपनी एक पत्नी के भाई से झगड़े के बाद लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि तीसरी शादी को लेकर उसका अपने साले से झगड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में लाडू का परिवार उसके बारे में बात करने से हिचकिचा रहा था लेकिन पुलिस ने उसकी मां नंदी को भरोसे में ले लिया और उनके बयान के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को उसके साले और तीन अन्य लोगों को पकड़ा गया, जिसके बाद घाटसिला उपमंडल के घोरबांदा पुलिस थाने के तहत आने वाले मडोतोलिया गांव में उसके घर से करीब 10 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित एक स्थान से हाईबुरु का कंकाल बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)