रांची/बोकारो, 18 नवंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव राज्य के गरीबों, महिलाओं और युवाओं के विकास के लिए है।
शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में राज्य के विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन सरकार पर 2019 के चुनावों के दौरान किए गए अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के बारे में बात करने में व्यस्त हैं, जबकि उनकी पत्नी कहती हैं ‘एक ही नारा हेमंत दोबारा’। मैं पूछना चाहता हूं कि युवाओं, महिलाओं और गरीबों के बारे में कौन बात करेगा। इस बार कोई हेमंत ‘दोबारा’ नहीं होगा।’’
झारखंड में भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी शर्मा ने कहा, ‘‘इस बार चुनाव हिंदू गौरव और सुरक्षा के अलावा गरीबों, महिलाओं और युवाओं के लिए है।’’
उन्होंने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पांच लाख नौकरियां और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर भाजपा सत्ता में आती है तो हम 2.87 लाख सरकारी नौकरियां देंगे और पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। हम स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों को दो साल तक 2,000 रुपये देंगे ताकि वे नौकरियों की तैयारी कर सकें।’’
शर्मा ने आरोप लगाया कि झामुमो के नीत गठबंधन ने राज्य में ‘अबुआ आवास योजना’ को ‘लूट योजना’ में बदल दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस योजना के लाभार्थियों को ‘‘अधिकारियों को 30,000 रुपये देने के लिए मजबूर किया जाता है’’।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘झारखंड की जनता ने चुनाव में राज्य सरकार को करारा जवाब देने का फैसला कर लिया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)