गोड्डा: झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा जिले में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की इकाई राजमहल परियोजना के खदान क्षेत्र में बुधवार को कोयला तस्करी करने वाले लगभग 200 लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के जवानों ने हवा में दो गोलियां चलायीं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हाथी अभयारण्य के दायरे में आने वाली कोयला खदानों में उत्खनन नहीं होगा: बघेल
पुलिस उपाधीक्षक शिवशंकर तिवारी ने बताया कि घटना लालमटिया थाना क्षेत्र के लोडिंग सेलो के पास की है. उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामीणों सहित कोयला तस्करों की भीड़ ने लालमटिया खनन क्षेत्र से फरक्का जा रही कोयला लदी मालगाड़ी को जबरन रोका और कोयले की लूट शुरू कर दी. सीआईएसफ के जवानों द्वारा रोके जाने पर भीड़ ने उनपर पथराव शुरू करदिया जिससे बचाव के लिए जवानों को हवा में दो गोलियां चलानी पड़ीं. तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि देश का कुल कोयला उत्पादन दिसंबर, 2021 में 2019 की समान अवधि की तुलना में 6.74 प्रतिशत बढ़कर 7.47 करोड़ टन से अधिक रहा है. बीते साल दिसंबर में हुए कुल कोयला उत्पादन में सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोल इंडिया लि. का हिस्सा 6.02 करोड़ टन रहा. इस माह में कोल इंडिया के उत्पादन में 3.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. कोयला मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि देश का कुल कोयला उत्पादन दिसंबर, 2021 में 2019 के समान महीने की तुलना में 6.74 प्रतिशत बढ़कर 7.47 करोड़ टन पर पहुंच गया.