देश की खबरें | जहानाबाद हथियार बरामदगी मामलाः बिहार में एनआईए ने छापेमारी की

पटना, 19 अगस्त राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) समूह के लिए बिहार और झारखंड में हथियारों और गोला-बारूद की कथित खरीद के मामले में शामिल होने के दो आरोपियों तथा अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी के परिसर में बृहस्पतिवार को छापेमारी की । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि परशुराम सिंह नामक एक व्यक्ति के पास से हथियारों एवं कारतूसों का जखीरा बरामद होने के बाद बिहार के जहानाबाद जिले में एक मामला दर्ज किया गया था ।

एनआईए ने जून महीने में यह मामला दोबारा दर्ज किया और इसकी जांच अपने हाथ में ली ।

अधिकारी ने बताया कि तीन स्थानों पर यह छापेमारी की गयी । इसमें सिंह के पटना स्थित परिसर जबकि माओवादियों के लिए हथियार व कारतूस खरीदने व उनके परिवहन में शामिल रहे दो अन्य संदग्धिों के बिहार और झारखंड स्थित परिसर शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये, इनमें हस्तलिखित दस्तावेज, नक्सल साहित्य और किताबें बरामद की गयी हैं ।

अधिकारी ने बताया कि पेन ड्राइव जैसे डिजिटल स्टोरेज डिवाइस भी बरामद किये गये हैं । उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)