जरुरी जानकारी | जेपी इंफ्राटेक: एनबीसीसी, सुरक्षा की बोलियों पर वित्तीय लेनदार 29 अप्रैल को करेंगे चर्चा

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल कर्ज में डूबे जेपी इंफ्राटेक के वित्तीय लेनदार सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी तथा सुरक्षा समूह द्वारा दिवालिया प्रक्रिया के तहत रियल्टी फर्म का अधिग्रहण करने के लिए दी गई समाधान योजना पर विचार करने के लिए 29 अप्रैल को बैठक करेंगे।

जेपी इंफ्राटेक ने शेयर बाजार को बताया कि लेनदारों की समिति की बैठक (सीओसी) 29 अप्रैल 2021 को होगी।

इस बैठक के एजेंडे के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वित्तीय लेनदार, जिनमें बैंक और घर खरीदार शामिल हैं, दोनों समाधान आवेदनों पर अपनी बातचीत जारी रखेंगे।

इससे पहले 17 अप्रैल को दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही जेपी इंफ्राटेक के कर्जदारों ने सुरक्षा समूह से बोली में अधिक जमीन की पेशकश करते हुये सुधार लाने को कहा था, वहीं घर खरीदारों ने आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने की समयसीमा को कम करने की मांग की है।

जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण के लिये जारी दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता प्रक्रिया के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनबीसीसी और निजी क्षेत्र की कंपनी सुरक्षा समूह ने संशोधित बोलियां जमा की थीं।

जेपी इंफ्राटेक के मामले में यह बोली लगाने का चौथा दौर है। जेपी इंफ्राटेक अगस्त 2017 को दिवाला प्रक्रिया के तहत रख दी गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)