जावड़ेकर ने जानवरों की मौत रोकने के लिए असम से किफायती उपाय करने को कहा
जमात

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने असम में वन्यजीवों के नुकसान पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को राज्य से कहा कि वह हर साल आने वाली बाढ़ और वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं में पशुओं की मौतों को रोकने के लिए किफायती उपाय करे।

 जावड़ेकर ने असम के वन मंत्री परिमल सुक्लबैद्य को स्पीड गवर्नर, संकेतक लगाने जैसे कदम उठाने को कहा।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह बैठक असम में मानसून सीजन आने के पहले हुयी है। असम में आमतौर पर मानसून मई के अंत तक आता है और बाढ़ आने से वन्यजीव को खासा नुकसान होता है।

जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने असम के वन मंत्री और उनकी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में काजीरंगा और असम के अन्य संरक्षित क्षेत्रों में वार्षिक बाढ़ के कारण वन्यजीवों के नुकसान के संबंध में बातचीत हुयी।

उन्होंने कहा कि वाहनों से दुर्घटना के कारण जंगली जानवरों की मौत को रोकने के लिए स्पीड-गवर्नर, संकेतक, गेट और ओवर-पास बनाने जैसे प्रभावी उपायों का भी निर्देश दिया।

बैठक में पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो भी उपस्थित थे।

जावड़ेकर ने राज्य सरकार से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास भारी वाहनों के आवागमन पर नजर रखने को कहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)