भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा
जमात

बनिहाल/जम्मू, 18 अप्रैल खराब मौसम और रामबन जिले में कुछ स्थानों पर भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा।

यातायात अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कश्मीर को सभी मौसमों में देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले इस राजमार्ग पर यातायात शुक्रवार को रोका गया था, जिससे घाटी में आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले सैकड़ों ट्रक फंस गए थे।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “लगातार हो रही बारिश के कारण पंथियाल और रामसु के बीच कुछ जगह भूस्खलन हुआ है… जिससे रास्ता खोलने के काम में बाधा आ रही है।”

उन्होंने कहा कि पंथियाल में पहाड़ी से पत्थर टूटकर गिरने का सिलसिला भी जारी है।

अधिकारी ने कहा, “रामबन के निकट कैफेटेरिया मोड़ पर रास्ता खोलने का काम शुरू किया गया जबकि मौसम सही होने पर कर्मचारियों और मशीनों को अन्य प्रभावित इलाकों में भेजे जाने की भी तैयारी है।”

कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए जारी देशव्यापी बंद के बीच इस राजमार्ग को सिर्फ आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के लिए खुला रखा गया है।

जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां फिर बर्फबारी हुई है, वहीं मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार से ही बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने राज्य में 19 अप्रैल तक बारिश और तेज हवाओं के चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)