देश की खबरें | जम्मू कश्मीर: दो दिन बाद खुला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग

श्रीनगर, 25 मार्च जम्मू कश्मीर में भूस्खलन के कारण दो दिन तक आवाजाही स्थगित रहने के बाद रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एकतरफा यातायात बहाल कर दिया गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिले के कैफेटेरिया मोड़ के पास मलबा हटाने के बाद आज तड़के राजमार्ग को खोल दिया गया।

पुलिस उपाधीक्षक, यातायात (राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन) पारुल भारद्वाज ने कहा, “राजमार्ग पर आज (बृहस्पतिवार) ताजा यातायात की अनुमति नहीं दी जा रही है।”

उन्होंने कहा कि भूस्खलन के मलबे को हटाने के बाद रामबन और नाशरी के बीच फंसे यातायात को एकतरफा घाटी की ओर जाने की अनुमति दी गई है।

पिछले तीन दिन से बर्फबारी और बारिश होने के बाद सोमवार को राजमार्ग बंद कर दिया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)