Jammu: भाजपा विधायकों ने फ्लाईओवर निर्माण से प्रभावित 39 दुकानदारों के पुनर्वास की मांग की
Credit-(FB)

जम्मू, 15 मार्च : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने शनिवार को उन 39 दुकानदारों के लिए उचित पुनर्वास की मांग की, जिन्हें कुंजवानी से सतवारी तक बन रहे फ्लाईओवर के कारण अपनी दुकानें गंवानी पड़ रही हैं. जम्मू में भाजपा विधायक विक्रम रंधावा और नरिंदर सिंह ने सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही यह मुद्दा उठाया.

दोनों विधायकों ने सदन को बताया कि प्रशासन ने दुकानदारों को परिसर खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है, जबकि पहले आश्वासन दिया गया था कि फ्लाईओवर के निर्माण से पहले उन्हें वैकल्पिक भूमि उपलब्ध कराई जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने विधायकों से प्रश्नकाल सुचारू रूप से चलने देने के लिए अपनी सीटों पर जाने को कहा. हालांकि, प्रश्नकाल समाप्त होने पर भाजपा विधायकों ने फिर से यह मुद्दा उठाया और सरकार से जवाब मांगा. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने श्रीलंका की यात्रा करेंगे

राथर ने कहा कि वह सरकार को शून्यकाल में उठाए गए मुद्दों पर जवाब देने के लिए बाध्य नहीं कर सकते. इस बीच, भाजपा विधायक भारत भूषण अपने निर्वाचन क्षेत्र कठुआ के दो दुर्घटना पीड़ितों के पोस्टर लेकर सदन में पहुंचे और शहर में डंपर ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.